See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 07:51:25

हाथापाई के दौरान बेइज्जती महसूस करने पर की मुन्ना की हत्या,हत्यारोपी गिरफ्तार

चित्तौली रोड़ पर खेत में मिले शव की घटना का अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है

हापुड़। ( पुष्पेन्द्र कुमार) थाना हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड की घटना का किया खुलासा, आपको बता दें  थाना हापुड़ नगर पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चित्तौली रोड़ पर खेत में मिले शव की घटना का अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है प्रेस वार्ता करते हुए क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांर्तगत चित्तौली रोड़ पर खेत में एक शव मिला था,उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था उक्त घटना का खुलासा करते हुए थाना हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने मुन्ना हत्याकांड घटना का खुलासा कर रामपुर रोड़ नाले के पास से कमरुद्दीन उर्फ कम्मू पुत्र मौहम्मद यामीन निवासी कोटला युसुफ जामन वाली मस्जिद के पीछे थाना हापुड़ नगर को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा पूछताछ करने गिरफ्तार अभियुक्त कमरुद्दीन उर्फ कम्मू ने बताया कि में बेलदारी का काम करता था और कभी-कभी बेलदारी का काम करने के लिए रामपुर रोड़ स्थित चमडा पैठ में भी चला जाता था। वहीं पर मेरी जान-पहचान मुन्ना पुत्र रफीक से हुई थी। हम दोनों कभी-कभी एक साथ शराब का सेवन कर लेते थे। कुछ महीने पहले मेरी मुन्ना से कहा सुनी हो गयी थी जिसको लेकर मैंने मुन्ना के साथ हाथापाई कर दी थी तो आस पास के लोगों ने मुझे ही भला बुरा कहा था जिससे मेरी काफी बेइज्जती हुई थी और 30 जनवरी की शाम को मुन्ना मुझे रामपुर रोड़ पर मिला था जिसके बाद हम लोग चित्तोली रोड स्थित भट्टे के पास खेतों में बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर बाद हमारे बीच कहासुनी और हाथापाई हो गयी। जिसके चलते मैंने रस्सी के टुकडे से मुन्ना को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया, जिसके बाद मुन्ना की मौत हो गयी थी। अभियुक्त के पास से आलाकत्ल (रस्सी का टुकड़ा) बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।