See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:53:19

बज़्मे ख़ुलूस ओ अदब की नवीन कार्यकारणी का गठन

बज़्मे ख़ुलूसो अदब की एक महत्वपूर्ण बैठक अलमास पब्लिक स्कूल भूड़ में आयोजित हुई जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया

बुलंदशहर। साहित्य एंव सद्भाव को समर्पित बज़्मे ख़ुलूसो अदब की एक महत्वपूर्ण बैठक अलमास पब्लिक स्कूल भूड़ में आयोजित हुई जिसमें नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया। समाजसेवी ख़ुर्शीद आलम राही को सर्वसहमती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता लियाक़त कमालपुरी ने की तथा संचालन मक़सूद जालिब ने किया। बज़्म के संस्थापक एन मीम कौसर ने महाकवि देवेंद्र देव, लियाक़त कमालपुरी, रमेश प्रसून और हनीफ़ आरज़ू को बज़्मे ख़ुलूसो अदब का संरक्षक मंडल के लिए मनोनीत किया। अली अब्बास नौगान्वी को महासचिव, मक़सूद जालिब को सचिव चुना गया। फ़हीम कमालपुरी संगठन मंत्री, मोमिन अकबरपुरी को कोषाध्यक्ष और मास्टर मसूद आलम को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। अंत में संस्थापक एन मीम कौसर ने संस्था के विकास के लिए प्रयास करने का अनुरोध करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।