See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 07:50:16

प्रधानमंत्री रोड शो में फोटोग्राफर के कैमरा चोरी के समाधान न होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचा मामला

प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र पर सर्वे

हापुड़।  ( पुष्पेन्द्र कुमार) पिलखुवा प्रधानमंत्री के रोड शो में कैमरा चोरी का मामला भारत सरकार प्रशासन विभाग के लोक शिकायत कार्यालय पहुंचा फोटोग्राफर राजेंद्र सिंह ने बताया 6 अप्रैल को गाजियाबाद में प्रधानमंत्री रोड शो के दौरान कवरेज करने गए  थे वहां कैमरा चोरी कर लिया गया था जिसकी जानकारी लिखित रूप में दी गई थी और दस महीने बीतने के बाद भी  समाधान न होने पर भारत के प्रधानमंत्री और प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कैमरा चोरी का  समाधान कराने के गुहार लगाई इसके चलते प्रशासनिक विभाग लोक शिकायत कार्यालय भारत सरकार द्वारा  पत्र पर  घटना की फोन के द्वारा सर्वे जानकारी ली गई सर्वे अधिकारी विधि को राजेंद्र सिंह ने अवगत करते हुए बताया कि 6 अप्रैल को गाजियाबाद में प्रधानमंत्री रोड शो के कवरेज करने के  दौरान कैमरा चोरी हुआ था जिसकी सूचना संबंधित कोतवाली को दी गई थी दस महीने  के बाद भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर समाधान करने के गुहार लगाई है इस संबंध में सर्व अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आपकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा आपकी शिकायत को  फॉरवर्ड किया जा रहा है।