See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 07:44:39

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में बुधवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने शांति कमेटी की बैठक

क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई।

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में बुधवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों के मध्य मनमुटावों को दूर करने का प्रयास किया। साथ ही उनकी समस्याओं को जाना। तो वहीं बाबूगढ़ के छपकोली मंदिर में महाशिवरात्रि के चलते व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर भी विचार विमर्श हुआ। हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, शब-ए-बारात, गुरु रविदास जयंती आदि के मद्देनजर इस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार छपकोली मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर 20 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर यातायात व सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान एसडीएम अंकित वर्मा, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौजूद रहे।