See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-06 07:43:12

स्थानीय व जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगा जनपद हापुड़ के फैक्ट्री स्वामी गाजियाबाद पालनयन करने को हुए मजबूर

उद्यमी अपने प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी कर कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को सौंपेंगे चाबी

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार) हापुड़ जनपद में स्थानीय व जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धौलाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने जमकर जताया विरोध। आपको बता दें बुधवार को धौलाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने स्थानीय प्रशासन पर रोज रोज जांच के नाम पर उद्यमियों को उत्पीड़न कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए फैक्ट्रीयों के भार व्यापारी एकता के नारे लगाते हुए जमकर विरोध जताया और कहा कि हजारों फैक्ट्री स्वामियों स्थानीय व जिला प्रशासन से उत्पीड़न से त्रस्त होकर यहां से पलायन करने को विवश हो चुके है और जांच के नाम पर अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर तालाबंदी कर कलेक्ट्रेट पहुंच चाबी डीएम को सौंपेगे। तो वहीं कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि अब धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में कोई फैक्ट्री तब तक संचालित नहीं होगी जब तक प्रशासन की जांच के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न बंद नहीं होगा‌ साथ ही उद्यमियों की मांग थी की उनके प्रतिष्ठानों को हापुड़ जनपद से हटाकर गाजियाबाद जनपद से पूर्व की तरह जोड़ा जाए हम हापुड़ जनपद में नहीं रहना चाहते।