See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 22:58:19

वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार

वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस ,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने निर्धारित समय पर थाना नरसेना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना के अभिलेखों की गहनता से जांच की और सभी दस्तावेजों की सटीकता का मूल्यांकन किया। इसके बाद असलाह ग्रह का भी निरीक्षण किया गया, जहां एक दरोगा से एक असला के बारे में पूछताछ की गई। 


एसएसपी ने बीट प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और बीट रजिस्टरों की भी जांच की। इसके बाद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। 


एसएसपी श्लोक कुमार ने चौकी बुगरासी क्षेत्र और थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कम्बल वितरण किए, ताकि वे अपनी सेवा को बेहतर तरीके से निभा सकें। 


निरीक्षण के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने जलपान किया और फिर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान थाना नरसेना और चौकी बुगरासी का पुलिस बल मौजूद रहा।