See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 22:56:24

भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत द्वारा कोल्डस्टोर का भव्य उद्घाटन

भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत द्वारा कोल्डस्टोर का भव्य उद्घाटन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बीबी नगर/बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जनपद बुलंदशहर के बीबीनगर ब्लॉक अंतर्गत गांव सालाबाद धमेड़ा में गणेश कोल्ड स्टोर का उद्घाटन भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख राकेश टिकैत ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन विक्रांत सिंह और विक्रांत चौधरी द्वारा किया गया था। पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, और क्षेत्र के हजारों आलू किसानों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में किसानों के मनोरंजन के लिए रागनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें रागनी गायक नरदेव बैनीवाल ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। 


कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति नरेंद्र सिरोही बतौर अतिथि और गौतमबुद्ध नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में किसानों को अपनी बेटियों को अच्छे से पढ़ाने और उद्योग, कृषि या व्यापार जैसे कार्यों में अपनी मेहनत को लगाने की सलाह दी। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र से निकलने की वजह से बीबीनगर ब्लॉक में भविष्य में व्यापार और कृषि के क्षेत्र में कई संभावनाएं पैदा होने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से खेती में रासायनिक दवाइयों के उपयोग को कम करने और कम खर्च में अधिक लाभ कमाने पर जोर दिया। 


ब्लॉक प्रमुख पति नरेंद्र सिरोही ने कहा कि गणेश कोल्ड स्टोर के खुलने से क्षेत्र के किसानों को कई फायदे होंगे और उन्हें कोल्ड स्टोर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने किसानों को ‘देश का अन्नदाता’ बताते हुए एकता का संदेश दिया। 


इस मौके पर चौधरी राकेश टिकैत, प्रमुख पति नरेंद्र सिरोही, विनोद यादव, निर्दोष चौधरी, लोकेंद्र चौ., धर्मपाल सिंह, अब्बू पंडित, ज्ञानेंद्र प्रधान, नरेंद्र प्रधान, मानसिंह पहलवान, रमेश मालिक सहित कई गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे। रागनी गायक नरदेव बैनीवाल ने चौ. महेंद्र सिंह टिकैत पर रागनी गाकर शमा बांध दी, जबकि अन्य गायक जैसे सरिता कश्यप, मनोज चौधरी, सोनू शर्मा और तरुण बालियान ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में रंग जमा दिया। 


कार्यक्रम के दौरान बीबीनगर थाना प्रभारी संजेश कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।