See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 22:41:56

विधायक ने किया टॉपर्स को पुरस्कृत, नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान समारोह

विधायक ने किया टॉपर्स को पुरस्कृत, नेशन पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान समारोह

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर। नेशन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने विद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रवृत्तियां, ट्रॉफियां और प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।  


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरपर्सन सुनीता अग्रवाल, संस्थापक कैलाश कुमार अग्रवाल, प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट और मुख्य प्रशासक मनु अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्चन करके किया। 


विधायक संजय शर्मा ने नागेश्वर मंदिर से नेशन पब्लिक स्कूल तक बनी नई सीसी रोड का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रत्येक विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को 5100 रुपये की छात्रवृत्ति, ट्रॉफियां और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। 


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति ने विधायक संजय शर्मा, विशिष्ट अतिथियों आईपीएस रिजुल कुमार एएसपी, चेयरमैन सलमा कुरैशी, ईओ सेवा राम राजभर, थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज आदि का स्वागत किया और उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया।  


विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने विधायक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और विद्यालय की शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में हुई प्रगति की जानकारी दी। विधायक ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया।  


समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कन्वीनर लोकेश वर्मा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।