See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 22:36:16

ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई बौद्धिक प्रतिभा

ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई बौद्धिक प्रतिभा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। हजरतपुर स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 226 छात्रों ने भाग लिया और अपने-अपने प्रोजेक्ट और मॉडल प्रस्तुत किए।  


इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह तथा विद्यालय के प्रबंधक मनोज नारायण बेरी उपस्थित रहे। प्रबंध समिति के उपप्रबंधक यशवीर सिंह और सदस्य रामकिशन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।  


अतिथियों ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। अटल लैब में निर्मित मल्टीपरपस कार और आधुनिक विश्व की प्रमुख समस्या कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए बनाया गया कार्बन प्यूरीफायर प्रमुख आकर्षण रहे, जिनमें छात्र अयान खान और मनीष कुमार का विशेष योगदान रहा।  


मुख्य अतिथि आशुतोष सिंह ने छात्रों की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें "नन्हे वैज्ञानिक" कहकर संबोधित किया और कहा कि आज के ये युवा वैज्ञानिक भविष्य में भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रबंधक मनोज बेरी ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बताया कि विद्यालय छात्रों के बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है, जिनमें विज्ञान मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम, इको क्लब, स्काउट गाइड, एनसीसी और खेलकूद स्पर्धाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन सत्र में विद्यालय में स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो चुकी है, जिससे छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अपनी बौद्धिक क्षमताओं को और विकसित कर रहे हैं।  


विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। इस कार्यक्रम में सुबीन गुप्ता, भारती शर्मा, दिगपाल सिंह, पिंकी सिंह, योगेश नागर, अर्पित बाबू सहित समस्त अध्यापकों का विशेष योगदान रहा।