See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 18:52:08

सिंभावली थाना क्षेत्र में चाइनीस मांझे को लेकर चलाया गया चौकी अभियान

पुलिस क्षेत्राधिकार स्तुति सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बा सिंभावली सहित गांव बक्सर में चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों की दुकानों पर चेकिंग की गई।

सिंभावली थाना क्षेत्र में चाइनीस मांझे को लेकर चलाया गया  चौकी अभियान


सिंभावली। एक सप्ताह में लगातार दो लोगों की गर्दन कटने से पुलिस प्रशासन आया हरकत में जनपद हापुड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों पर जिला प्रशास  टीम ने शिकंजा कसने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें डी एम प्रेरणा शर्मा एवं एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे पतंग की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर पैनी नजर रखने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते एसडीएम साक्षी शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार स्तुति सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बा सिंभावली सहित गांव बक्सर में चाइनीज मांझे की बिक्री करने वाले दुकानदारों की दुकानों पर चेकिंग की गई। लेकिन किसी भी दुकानदार के पास चाइनीज मांझा नहीं मिलने को लेकर एसडीएम साक्षी शर्मा ने सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई चाइनीज मांझे की बिक्री करता पाया जाता है।तो उसके विरुद्ध विधिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।