See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 13:40:38

जनपद में ऑटो ड्राइवर उड़ा रहे ट्रैफिक नियमों की खुलेआम सज्ज्जिया

ऑटो ड्राइवर बनते हैं बड़े हादसे का कारण

जनपद हापुड़ - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुचेसर रोड चौपला पर एक ऑटो ड्राइवर ऑटो में सवारी पूरी होने के बावजूद भी एक सवारी को पीछे बंफर पर ले जाते हुए नजर आ रहा है वही सवारी जल्दी जाने के चक्कर में अपनी जान को जोख़िम में डाल रही हैं वहीं आयें दिन ऑटो से होते हैं बड़े बड़े हादसे जगह न होने की वजह से सवारी अपने जीवन से कर रहे खिलवाड़

आख़िर पुलिस प्रशासन क्यों नहीं करता इन ऑटो ड्राइवरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई वहीं तरफ बढ़ते हादसों को देखते हुए जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा समस्त पेट्रोल पंपों को दिए गए दिशा निर्देश में साफ साफ कहा गया है।

नो हेलमेट नो फ्यूल इस तरीके के ऑटो ड्राइवर बनते हैं बड़े हादसे का कारण ऑटो ड्राइवर पर भी बनना चाहिए कोई नियम जिसमें ट्रैफिक नियमों का किया जाना चाहिए पालन जिससे आम जन मानस को अपने जीवन से हाथ ना धोना पड़े