See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:49:52

सीएम डैश बोर्ड एवं आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने की समीक्षा बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड एवं आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने की समीक्षा बैठक आहूत हुई

बुलंदशहर  जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैश बोर्ड एवं आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने की समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैश बोर्ड पर समीक्षा किए जाने वाले विभागों की स्थिति की समीक्षा की। सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम डैश बोर्ड पर योजनाओं एवं कार्यों की माहवार प्रगति के अनुसार ही श्रेणी जारी होती है। इसलिए सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर उन्हें कराए। किसी भी दशा में श्रेणी खराब नहीं होनी चाहिए। आईजीआरएस पोर्टल की भी समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से करे। पोर्टल पर शिकायत का निस्तारण जारी फॉर्मेट पर ही अपलोड करें।   शिकायत करने वाले व्यक्ति से भी वार्ता कर उसे संतुष्ट करें। कोई भी शिकायत डिफाल्टर नही होनी चाहिए। शिकायत के डिफाल्टर होने पर जनपद की रैंकिंग भी कम होती है। सरकार की मंशा के अनुसार ही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता से करना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा प्रशांत कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व  अभिषेक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी एसपी क्राइम सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।