See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:36:59

जयपुर मैराथन में इंजीनियर अशोक चालाना ने किया कोटा का नाम रोशन - अपने हौंसले से तय किया 43 किलोमीटर का सफ़र

इस अवसर पर कोटा पहुँचने पर इंजीनियर अशोक चालाना को कोटा थर्मल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी

जयपुर / कोटा जयपुर में 2 फ़रवरी को आयोजित की गई ए यू मैराथन दौड़ में कोटा थर्मल में कार्यरत उप मुख्य अभियन्ता सिविल अशोक चालाना ने भाग लिया और अपने हौंसले और दृढ़ता से 42.195 किलो मीटर का सफ़र 04:36:52 के समय में पूरा करके 55 से 65 वर्ष की केटीगीरी में सातवाँ स्थान प्राप्त करके कोटा थर्मल ही नहीं बल्कि कोटा शहर का नाम रोशन किया हे  इंजीनियर अशोक चालाना कुशल व्यक्तित्व के साथ एक कुशल धावक भी हें जिन्होंने अपने जीवन में ऐसे कई इतिहास रचे हें चालाना की ये उपलब्धि असाधारण और प्रेरणादायक हे गौरतलब हे कि कोविड के समय ये अचानक स्ट्रोक के कारण आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गये थे हिलने डुलने में भी असमर्थ थे ऐसे मुश्किल समय बीमारी के विरुद्द उनकी महीनों लम्बी जंग उनके साहस होंसले और जिंदादिली को बयान करती हे अपनी पत्नी और बच्चों के सहयोग समर्थन और देखभाल से उन्होंने अपनी इस बीमारी को हराया हे उनकी दृढ़ संकल्पता और साहस का ही परिणाम हे कि वे अपनी बीमारी से उभरे और पूर्णतया स्वस्थ हें और प्रतियोगिता के भागीदार बने इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर उन्होंने एक इतिहास रचा हे जो प्रेरणादायी हे इस अवसर पर कोटा पहुँचने पर इंजीनियर अशोक चालाना को कोटा थर्मल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दी