See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:35:27

कोटा थर्मल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता - बॉलीबॉल का फाइनल मेच टीम डी ने जीता

मैच के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियन्ता श्रीमान बलजीत सिंह चौधरी रहे

 राजस्थान। कोटा थर्मल में विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के बॉलीबॉल की फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें टीम ए तथा टीम डी के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया मैच के मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियन्ता श्रीमान बलजीत सिंह चौधरी रहे  इस मौके पर खेल समिति के अध्यक्ष उप मुख्य अभियन्ता श्री सुनित जैन, ज्वाइंट सेक्रेट्री दिनेश मीणा, अरविन्द स्वामी, इंचार्ज थर्मल स्पोर्ट्स क्लब देवेन्द्र विजय, महेश चन्द डागुर एवं सभी खेल समिति के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे  टीम ए में कप्तान रजनीश कुर्मी, अनिल मीणा, राजीव उपाध्याय, हेमंत बंजारा, अरविन्द स्वामी, राहुल माहौर, जीतेंद्र मीणा, मुकेश मीणा, देवेन्द्र विजय तथा टीम डी की कप्तान नरेश कुमार नागर, मुकेश जाट, ललित कुमावत, सनत शैषमा, भानु प्रताप सिंह, गौरव मीणा, राजेश मीणा, रफीक मोहम्मद, रामेश्वर कुमार मीणा खिलाड़ी थे। दोनों टीमों के मध्य रोमांचक मैच खेला गया बॉलीबॉल के 5 सेटों के मुकाबले में टीम डी ने शुरुआत के 3 सेटों में टीम ए पर 16 - 12 ,16 - 5 ,16 - 13 से बढ़त बनाकर बॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला 3 - 0 जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच टीम  डी के कप्तान नरेश कुमार नागर बने बॉलीबॉल मैच में रैफरी की निष्पक्ष भूमिका श्रीमान माईकल जोज़फ  ने निभाई तथा मैच में लाइनमैन अशोक शर्मा तथा दिनेश गौतम ने मैच सम्पन्न करवाया