See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:33:14

योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान जरूरी: विभू बंसल

उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट परिवार पहचान पर या अपने ही एंड्रॉयड फोन के माध्यम से या फिर जन सुविधा केंद्र पर भी आप इसे बनवा सकते है

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार)  पिलखुवा  नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विभू बंसल व अधिशासी अधिकारी इंदरपाल सिंह के द्वारा मेरा परिवार मेरी पहचान पत्र बनवाने के लिए लोगो से लगातार अपील की जा रही है। इसी कड़ी में मेरा परिवार मेरी पहचान की लोगों को जानकारी मिल सके और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जोड़ा जा सके इसके लिए मंगलवार को नगर के मौहल्ला छिपीवाड़ा में स्थित कमला भवन में पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा एवं भारत विकास परिषद, विकास रत्न संस्था के सहयोग से एक कैंप का आयोजन किया जिसमे पचास से अधिक लोगो के वन फैमली वन आई कार्ड बनाये गए। चल रहे कैंप के दौरान पंहुचे पालिका अध्यक्ष विभू बंसल व अधिशासी अधिकारी इंदरपाल सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आम नागरिक इस परिवार पहचान पत्र को बनवाने के लिए जागरूक नहीं है जबकि भविष्य में छात्रवृत्ति एवं अन्य सभी सरकारी योजनाओं में इस कार्ड की आवश्यकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट परिवार पहचान पर या अपने ही एंड्रॉयड फोन के माध्यम से या फिर जन सुविधा केंद्र पर भी आप इसे बनवा सकते है। कैंप में लक्ष्मी मित्तल, अभिषेक गोयल, रेखा गोयल, अभिषेक गोयल, विपुल बंसल, आशीष मित्तल, संजय तोमर समाजसेवी के अलावा दीपक राबिया,अश्विनी अग्रवाल,मनीष माहेश्वरी,धर्मेंद्र, बीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।