See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:32:02

जीएस विश्वविद्यालय में विश्व कैंसर दिवस को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

डॉ पंकज पाल ने केंसर को पहचानने में जरूरी उपकरणों की उपलब्धता से अवगत काराया।

हापुड़। ( पुष्पेन्द्र कुमार) पिलखुवा  जीएस विश्वविद्यालय में जीएस कैंसर भवन में आयोजित एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया। अस्पताल प्रांगण में सभी छात्रो के साथ जागरूकता रैली निकाली। समारोह की शुरुआत डॉ. रुपाली शर्मा, चिकित्सा निदेशक द्वारा दीप जलाने के पारंपरिक समारोह से हुई, इसके बाद सरस्वती वंदना और राष्ट्रीयगान गाया गया। जी एस यूनिवर्सिटी पिलखुवा ने 2025 में विश्व कैंसर दिवस को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ मनाया। डॉ विक्रम सिंहल ने केंसर को प्रारभिंक अवस्था में पहचानने पर जोर दिया। डॉ. नमन उत्तरेजा ने प्रभावी उपचार परिणामों के लिए कैंसर के प्रारंभिक निदान के महत्व पर जोर दिया। डॉ पंकज पाल ने केंसर को पहचानने में जरूरी उपकरणों की उपलब्धता से अवगत काराया। डॉ. आदित्य दीक्षित ने कैंसर रोगियों के उपचार की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक देखभाल सुविधाओं, जैसे कि आईसीयू, के महत्व को रेखांकित किया। अब तक उपचार प्राप्त कर चुके रोगियो ने अपने अनुभव साझा किये। मनोज शिशोदिया ने गंगा शरण शर्मा और डॉ. अंकित शर्मा के दृष्टिगत लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होने कहा कि यदि आस-पास किसी अस्पताल को कोइ मरीज रेफर करना पडे तो सबसे पहले जीएस अस्पताल का चुनाव किया जाता है, क्योंकि हम स्वास्थ्य सेवा प्रदाता में अग्रणी केन्द्र बन चुके हैं। यह कार्यक्रम केंसर से पीडित लोगो के आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी करता है। क्योंकि इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता उन कैंसर सर्वाइवर्स के भावनात्मक गवाहियां थीं जिन्होंने जीएस कैंसर संस्थान में उपचार प्राप्त किया। उन्होंने डॉ. नमन उत्तरेजा, डॉ. पीयूष गर्ग, डॉ विक्रम सिंहल व पूरी कैंसर देखभाल टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके उपचार यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मरीजों ने साझा किया कि टीम के प्रोत्साहन ने उन्हें सकारात्मकता और आशा के साथ कैंसर से लड़ने में मदद की। सभा को संबोधित करते हुए सचिव डॉ. अंकित शर्मा ने जीएस विश्वविद्यालय की सुलभ कैंसर देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया व बताया कि अन्य कई अस्पताल कैंसर उपचार के लिए आयुष्मान/अन्य कार्ड स्वीकार नहीं करते, जिससे मरीजों को बहुत कठिनाई होती है। हमने यह सुनिश्चित किया कि जीएस कैंसर संस्थान से केंसर का कोई भी मरीज ये कहकर वापस न जाये कि हमारे पास कार्ड था किन्तु उपचार नही हुआ। अस्पताल के कई कार्ड रिजैक्ट हो जाते है जिसके परिणामस्वरूप उपचार का सारा खर्चा अस्पताल को ही वहन करना पड़ता है, हम फिर भी उपचार के लिये मना नही करते, निरंतर आयुष्मान/अन्य कार्ड के अन्तर्गत सभी केंसर रोगियों का सेवा भाव से उपचार कर रहे हैं, जिसक परिणामस्वरूप मरीज किसी दूसरे षहर में भटकता नही है वह जानता है कि सभी जरूरी सुविधाऐं जीएस केंसर संस्थान में उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों, मीडिया प्रतिनिधि, अस्पताल के कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों का दल, और सभी शैक्षणिक विभागाध्यक्ष, जीएस नर्सिंग और आयुर्वेद कॉलेजों के प्राचार्य विभागों के प्रमुख, मनवीर, के.पी. सिंह, राजेश उपस्थित रहें।