See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:19:32

बसंत पंचमी पर निर्धन बच्चों को किया गया पाठ्य सामग्री का वितरण

वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया।

वृन्दावन।परिक्रमा मार्ग स्थित फ्यूचर फॉर किड्स स्कूल में वृंदावन बाल विकास परिषद के तत्वावधान में बसंत पंचमी के अवसर पर स्वर्गीय एकांशी की पुण्य स्मृति में निर्धन व असहाय बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत बालकराम गोस्वामी ने कहा कि अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा के साधन उपलब्ध कराना ही वास्तव में मां सरस्वती की सच्ची आराधना है। जब निर्धन बच्चों को पढ़ने का मौका हम देंगे, तो निश्चित रूप से मां सरस्वती की उपासना सार्थक रूप में सिद्ध होगी। मुख्य अतिथि भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति, उत्तर प्रदेश के संस्थापक पंडित आशीष गौतम ने कहा कि आधुनिक समय में भी हमारे समाज में बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य समाज के सभी वर्गों को तन, मन, धन से करना चाहिए। विशिष्ट स्थिति एडवोकेट अमित गौतम ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और जब हम अपने अपने देश के भविष्य (बच्चों) के वर्तमान को मजबूत करेंगे, तभी हम भारत के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर पार्थ कृष्णा गौतम, पूर्णेन्दु गोस्वामी, विष्णु शर्मा, मुकेश कृष्ण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, डाॅ सचिन अग्रवाल, गोकुल शर्मा, चैतन्य कृष्ण शर्मा, जितेंद्र कुमार गौतम, चन्द्रनारायण शर्मा, कौस्तुभम, राकेश आदि उपस्थित थे।