See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-05 07:13:27

मेरठ: बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने धूमधाम से मनाया बसंतोत्सव

अपने निवास पर पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार के साथ त्योहार का आनंद लिया।

मेरठ के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अमित जैन ने अपने परिवार के साथ बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ बसंत महोत्सव मनाया। उन्होंने अपने निवास पर पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार के साथ त्योहार का आनंद लिया। इस उत्सव में उनके परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए, जिनमें उनके जीजा-जीजी शालू जैन, कपिल जैन, उनके भाई-भाभी, भतीजे-भतीजियां, बड़ी बहनें आशु दीदी, निम्मी दीदी, नीरज जीजा, गौरव जीजा, अरुण भैया, धीरज भैया, मीनाक्षी भाभी और अन्य सदस्य मौजूद रहे।  अमित जैन ने इस अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा कर संगीत की देवी को नमन किया। पूरे दिन उनके निवास पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ ही पतंगबाजी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और बड़ों ने मिलकर आनंद उठाया।  इस कार्यक्रम के दौरान अमित जैन ने सभी कलाकारों और आम लोगों को संदेश दिया कि चाहे जीवन कितना भी व्यस्त क्यों न हो, हमें अपने परिवार और परंपराओं के लिए समय निकालना चाहिए। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का पर्व ज्ञान, संगीत और कला की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है, और इस दिन उनकी पूजा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आती है।  अमित जैन का यह आयोजन पारिवारिक और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना, जिसने सभी को परिवार के महत्व और त्योहारों की खुशी को साझा करने की प्रेरणा दी।