See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:51:47

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। देवनागरी महाविद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। पुरुषों की टीम स्पर्धा में देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि मेरठ कॉलेज, मेरठ की टीम दूसरे स्थान पर रही। महिलाओं की स्पर्धा में भी देवनागरी महाविद्यालय, गुलावठी की टीम ने जीत दर्ज की, वहीं एस एस वी कॉलेज हापुड़ की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।


दूसरे दिन एकल मुकाबले खेले गए। महिलाओं की एकल स्पर्धा में सोनम ने पांच अंकों के साथ पहला स्थान, कुमकुम ने चार अंकों के साथ दूसरा स्थान और दिशा ने साढ़े तीन अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के मुकाबले में ऋतुराज सिंह ने पहला, उज्जवल चौहान ने दूसरा और दिव्यांशु शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।


पुरस्कार वितरण समारोह में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. गुलाब सिंह रूहल, ऑब्जर्वर कम सिलेक्टर डॉ. छाया चौधरी, डॉ. संजय यादव, फिडे आर्बिटर ललित कपूर, महाविद्यालय के आयोजक डॉ. अवधेश कुमार सिंह, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, भवनीत सिंह बत्रा आदि उपस्थित रहे।