See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:33:59

सिद्धपीठ महाकाली मां को अर्पित किया गया 225 ग्राम शुद्ध सोने का मुकुट, छत्र और तलवार

सिद्धपीठ महाकाली मां को अर्पित किया गया 225 ग्राम शुद्ध सोने का मुकुट, छत्र और तलवार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। आज एक विशेष अवसर पर शहर के भामाशाहों द्वारा सिद्धपीठ महाकाली मां को 225 ग्राम शुद्ध सोने का मुकुट, छत्र और तलवार अर्पित किया गया। इस अर्पण का उद्देश्य माता महाकाली के प्रति श्रद्धा और सम्मान को व्यक्त करना था। यह सहयोग मंदिर के सम्मानित सदस्य श्री गोपाल मित्तल और अन्य सहयोगियों द्वारा किया गया। 


मंदिर परिसर में अर्पित किए गए इस सहयोग के बाद, एक शिलापट्ट भी लगाया गया, जिसमें सभी दानदाताओं के नाम और उनके योगदान का उल्लेख किया गया है। यह कदम इस बात की पुष्टि करता है कि सभी कार्य पारदर्शिता से किए गए हैं, ताकि समाज में किसी भी प्रकार की संदेह की स्थिति न उत्पन्न हो। 


इस विशेष मौके पर नरेन्द्र बंसल को भी माता महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। साथ ही, कमेटी के सम्मानित सदस्य श्री गोपाल मित्तल जी ने उन्हें पटका पहनाकर उनका स्वागत किया, जिससे उनका मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। 


मुकुट को रथ में रखकर शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया और फिर इसे श्रद्धापूर्वक माता रानी को अर्पित किया गया।