See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:33:12

बजट पर सेमिनार का आयोजन, सीए छात्रों का सम्मान

बजट पर सेमिनार का आयोजन, सीए छात्रों का सम्मान

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स की बुलंदशहर ब्रांच द्वारा दिल्ली रोड स्थित अलका होटल में बजट पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में दिल्ली से आए सीए ज्येंद्रे तिवारी और सीए दीपक भोलुसरिया ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विस्तृत चर्चा की। 


कार्यक्रम का उद्घाटन ब्रांच अध्यक्ष सीए मुकुल शर्मा और मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त श्री योगेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सीए अवकाश शर्मा ने किया। 


इस कार्यक्रम के दौरान बुलंदशहर जिले के सीए एग्जाम पास करने वाले और नए सीए बनने वाले छात्रों का सम्मान भी किया गया। ब्रांच के उपाध्यक्ष सीए अंशित अग्रवाल ने बताया कि बुलंदशहर ब्रांच जल्द ही सीए कोर्स की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए एक लाइब्रेरी और स्टडी रूम स्थापित करेगी, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न हो। इसके अलावा, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगर कोई विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण सीए एग्जाम की फीस नहीं भर सकता है, तो वह ब्रांच से संपर्क करके स्कॉलरशिप का लाभ ले सकता है।


कार्यक्रम में सीए प्रमोद जैन, अरुण बंसल, स्पर्श गोयल, सौरभ मित्तल, गौरव गोयल, ज्योति पोद्दार, पियूष गर्ग, अमित शर्मा, उदित गोयल, इशु शर्मा, प्रकृति ठाकुर, ज्ञान पोद्दार, प्रतीक गर्ग, अभय गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।