See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:32:25

कब्रिस्तान की छह बीघा जमीन कब्जा मुक्त, नायब तहसीलदार ने कराई पैमाइश

कब्रिस्तान की छह बीघा जमीन कब्जा मुक्त, नायब तहसीलदार ने कराई पैमाइश

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर। नगर पंचायत की जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने एसडीएम सदर नवीन कुमार को कस्बे में सरकारी जमीनों की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। सोमवार को उप जिलाधिकारी सदर नवीन कुमार की देखरेख में नायब तहसीलदार औरंगाबाद ललित नारायण प्रशांत और लेखपालों के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने पैमाइश अभियान चलाया।


सूरजपुर टीकरी रोड पर स्थित कब्रिस्तान की छह बीधा जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा पाया गया था। भूमि चिन्हित कर अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर को भूमि पर कब्रिस्तान का बोर्ड लगाने और खूंटी गड़वाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन मंगलवार तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने खुद बोर्ड लगवाकर कब्जा मुक्त कराया।


नायब तहसीलदार ने बताया कि गाटा संख्या 1287 में लगभग दो बीधा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया है, जिस पर आलू की फसल बोई गई थी। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और भूमि को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।