See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:27:02

बसंत पंचमी महोत्सव पर हुआ संकीर्तन, श्रद्धालुओं ने खेली फूलों भरी होली

बसंत पंचमी महोत्सव पर हुआ संकीर्तन, श्रद्धालुओं ने खेली फूलों भरी होली

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद/बुलंदशहर। मौहल्ला जाटान स्थित गायत्री सत्संग भवन मंदिर परिसर में सोमवार को बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में खाटूश्यामजी का भव्य दरबार सजाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अखंड ज्योति प्रचण्ड करने के बाद मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने पंच रस्म अदायगी के साथ की।  


संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से श्याम बाबा का गुणगान किया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और भक्ति धारा में जमकर गोते लगाए। कार्यक्रम में राजेश गर्ग टीनू, अजय गोयल, सोनू सैनी, नरेश सैनी, सुरेश पंसारी, राजीव गुप्ता, राजेश गोयल, विशाल वर्मा ने भक्ति गीतों का अजब समा बांधा।  


बाबा के सेवादारों सोनू गुप्ता और दीपांशु ने पूजा कराई, और आरती, भोग एवं प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन मध्य रात्रि तक हुआ। इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल, ध्रुव कुमार सिंघल, गोलू वर्मा, अजय कुमार, अभिषेक, नितिन गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।