See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:46:12

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर नगला मेवाती में पथराव

पिछले लंबे समय से 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर की सलेमपुर पुलिस को तलाश थी मुखविर की सूचना पर शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पुलिस पहुंची तो पुलिस पर पथराव कर दिया

शिकारपुर। सलेमपुर थाना पुलिस शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में रविवार को मुखबिर की सूचना पर 20 हजार रुपये के इनामी को पकडने पहुंची तो इनामी सगीर पुत्र अजीज के मकान के पास पहुंची तो पुलिस ने इनामी फखरुद्दीन उर्फ नेता को सगीर के घर के पास खड़ा देखा। सगीर के घर के पास से फखरुद्दीन उर्फ नेता को पड़कर जीप में बैठा लिया फखरुद्दीन उर्फ नेता की ससुराल पक्ष के करीब 10 से 11 आदमियों और औरतों ने पुलिस की गाड़ी को रोक लिया तथा पुलिस से फखरुद्दीन को छुड़ाने लगे स्वयं फखरुद्दीन भी नगला मेवाती की तरफ भागकर होकर पुलिस के फोन और असलाह को छीनने लगा। पुलिस स्वयं को बचाते हुए गांव से फखरुद्दीन को लेकर चलदी तभी पुलिस का पीछा करते हुए गांव से बाहर पुलिस को जान से मारने की नीयत से ईंट, पत्थर और फायरिंग की पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए  फायरिंग की जिसमें 17 महिलाओं और पुरुषों को नाम जद किया गया है जिसमें फखरुद्दीन उर्फ नेता, सगीर, फैजान, राशिद, सद्दाम, मोहसीन, नासीर, इकरार, जीशान, अबरार, मोबीन, राज़ुद्दीन, शाहिद, साहिल, साकिब, इसरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज तथा 40 से 50 महिला व पुरुषों को अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस। उधर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार चौहान ने बताया कि कमिश्नर रेट प्रयागराज से 20 हजार के पुरस्कार घोषित हिस्ट्रीशीटर पर बुलंदशहर, कौशांबी, प्रयागराज आदि जनपदों सहित अन्य जनपदों में मुकदमा पंजीकृत थे। जिसके कारण पिछले लंबे समय से 20 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर की सलेमपुर पुलिस को तलाश थी मुखविर की सूचना पर शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मेवाती पुलिस पहुंची तो पुलिस पर पथराव कर दिया इतना ही नहीं जमकर फायरिंग की पुलिस ने स्वयं को आत्म रक्षा हेतु फायरिंग की  फखरुद्दीन उर्फ नेता पुत्र दिना उर्फ इमामुद्दीन निवासी चिरचिटा उर्फ चिट्टा थाना सलेमपुर को गिरफ्तार कार्यवाही की गई है।