See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:10:36

बनस्थली विद्यापीठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर ख्याति शर्मा ने किया परिवार का नाम रोशन

बनस्थली विद्यापीठ में प्रथम स्थान प्राप्त कर ख्याति शर्मा ने किया परिवार का नाम रोशन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)।बुलंदशहर जिले के शाहजहांपुर अनूपशहर के पास स्थित छोटे से गांव की बेटी ख्याति शर्मा ने बनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान से एम.ए. (भूगोल) में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है।  


पंडित दीपक मांकडी ने अपनी छोटी बहन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि बेटियां मेहनत और लगन से पढ़ाई कर परिवार और समाज का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने बताया कि ख्याति की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है और यह साबित होता है कि समर्पण और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।  


दीपक मांकडी ने कहा कि वह हमेशा बहन-बेटियों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने ख्याति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त करती रहें और परिवार का नाम रोशन करें।  


ख्याति शर्मा की इस उपलब्धि से क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है और उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। उनकी सफलता से यह संदेश मिलता है कि प्रतिभा किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती, बल्कि छोटे गांवों से भी बेटियां आगे बढ़कर बड़े सपने साकार कर सकती हैं।