See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 22:09:07

बुलंदशहर पुलिस ने 5 शातिर चोरों को चोरी की बैटरियों, नकदी और अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

बुलंदशहर पुलिस ने 5 शातिर चोरों को चोरी की बैटरियों, नकदी और अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। बुलंदशहर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना छतारी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 11 बैटरियां, नकद 6250 रुपये, लोअर-टीशर्ट, अवैध असलहा और घटना में प्रयुक्त एक होंडा सिटी कार बरामद की। गिरफ्तारी स्वाट टीम और थाना छतारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान हुई।  


पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना छतारी क्षेत्र के कस्बा छतारी में स्थित प्रिंस बैट्री की दुकान से बैटरियों की चोरी की थी, जिसके संबंध में थाना छतारी में मामला दर्ज था। इसके अलावा, आरोपियों ने थाना नरौरा क्षेत्र में एक लोअर-टीशर्ट की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों घटनाओं में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।  


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नसीर, इरफान, हसन उर्फ भूरा, शमीम और आदिल के रूप में हुई है, जो विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। इनमें से कई अपराधियों के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट और अवैध हथियारों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।  


गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 11 चोरी की बैटरियां, 6250 रुपये नकद, दो कट्टे लोअर-टीशर्ट, होंडा सिटी कार (UP81CQ7861), एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।  


इस सफलता में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल चौधरी और उनकी टीम के अलावा थाना छतारी के थानाध्यक्ष संदीप कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।