See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 20:19:21

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में लखावटी, सिकंदराबाद, खुर्जा, बुलंदशहर, शिकारपुर, पहासू, गुलावटी और अरनिया विकास खंडों में किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।  


बैठक में उपस्थित विकास खंड अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अमृत सरोवर, सुलभ शौचालय, आरआरसी सेंटर, बर्मी कंपोस्ट सेंटर, प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण), स्वयं सहायता समूह, गौशालाएं, सड़कें, नालियां और खेल मैदानों से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास कार्य के पहले और बाद की तस्वीरें लेकर उन्हें फाइल में संलग्न करना अनिवार्य किया जाए।  


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अमृत सरोवरों, आरआरसी सेंटरों, बर्मी कंपोस्ट सेंटरों और गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि अपूर्ण व्यवस्थाओं को समय पर सुधारा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बर्मी कंपोस्ट सेंटरों का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से कराया जाए, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके और किसानों को जैविक खाद उपलब्ध हो सके। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम पंचायतों के रोस्टर के अनुसार नियमित भ्रमण कर अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।  


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।