See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 20:16:04

कशिश बनीं मिस फेयरवेल, सहेलियों की आंखें हुईं नम

कशिश बनीं मिस फेयरवेल, सहेलियों की आंखें हुईं नम

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। लाला मुरारीलाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में मंगलवार को कक्षा 12 की छात्राओं के लिए भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी यादें साझा कीं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए विदा लिया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका रीना सिंघल एवं निदेशक अमन सिंघल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पुष्पार्चन कर किया। अपने संबोधन में रीना सिंघल ने छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विदाई का क्षण हमेशा भावुकता भरा होता है, लेकिन यह आगे बढ़ने और नए सपनों को साकार करने का भी अवसर होता है। उन्होंने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।  


कक्षा 11 की छात्राओं ने अपनी सीनियर बहनों को शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विदाई दी। कविता-पाठ, गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। इस भावुक क्षण में कई छात्राओं की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा कशिश को "मिस फेयरवेल" के ताज से सम्मानित किया गया। प्रबंधिका रीना सिंघल ने उन्हें ताज पहनाया और स्मृति चिह्न भेंट किया। कक्षा 11 की छात्राओं ने भी अपनी सीनियर बहनों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया।  


विद्यालय के प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने सभी छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा ने परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश देते हुए छात्राओं से तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंघल ने किया, जबकि भावना, दिशा, हिमांशी, मौंटी, राखी, पूजा, संतोष आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा, प्रीति, संजीव, सुभाष गिरी, माहिरा, सबिया, समरीन आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदाई दी।