See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 08:07:15

नोएडा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, फेयरडील कार्स का सर्विस सेंटर सील

नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्रवाई ने मैसर्स फेयरडील कार्स प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस सेंटर को सील कर दिया।

नोएडा । एनजीटी के नियमों का पालन न करने पर आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्रवाई ने मैसर्स फेयरडील कार्स प्राइवेट लिमिटेड के सर्विस सेंटर को सील कर दिया। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्र ने बताया कि डीएमके निर्देशों के क्रम में सोमवार को ए-107 नोएडा सेक्टर-5 में संचालित मैसर्स फेयरडील कार्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सर्विस सेंटर को पर्यावरणीय नियमों एवं बंदी आदेश की लगातार अवहेलना करने के कारण सील किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि फेयरडील कार्स के सर्विस सेंटर का पूर्व में निरीक्षण के दौरान जल अधिनियम 1974 के प्रावधानों का उल्लंघन होता पाया गया था। इस संबंध में सर्विस सेंटर के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका इनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया और इनको 12.75 लाख की पर्यावरण में क्षतिपूर्ति अधिरोपित करते हुए बंदी आदेश निर्गत किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य बोर्ड द्वारा निर्गत बंदी आदेश के अनुपालन में इकाई का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। इस सर्विस सेंटर का जब दोबारा निरीक्षण किया गया तो इसका संचालन डीजी सेट के माध्यम से होता पाया गया एवं मौके पर ही डीजी सेट को सील किया गया था। इस इकाई द्वारा अन्य डीजी सेट की स्थापना कर इकाई का संचालन किया गया। इसलिए कंपनी के सर्विस सेंटर को आज पर्यावरण नियमों एवं बंदी आदेश की लगातार अवहेलना करने के कारण सील करने की कार्रवाई की गई है।