See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:41:16

तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर सप्लायर को कुचला दर्दनाक मौत

कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर सप्लायर रिंकू (24) को कुचल दिया। रिंकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर सप्लायर रिंकू (24) को कुचल दिया। रिंकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ने सड़क किनारे स्थित दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राप्त विवरणनुसार कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने वाटर सप्लायर को कुचल दिया। वाटर सप्लायर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेहरूपुर चुंगी के निकट मूड़ाखेड़ा चौराहा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार में ट्रक दुकान के सामने अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद सड़क किनारे स्थित दुकानों से टकरा गया। इस दौरान सड़क किनार खड़ी वैन से पानी का जग उतार रहे रिंकू (24) पप्पू निवासी गांव नेहरूपुर ट्रक ने कुचल दिया। साथ ही ट्रक ने बिजली के खंभे को भी तोड़ते हुए दुकानों के बाहर रखी ग्लेज़ मशीन, टीन शेड, पेड़ और दीवारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर रिंकू के पिता व अन्य परिजन भी पहुंच गए। मृतक रिंकू को देख परिजन बिलख उठे। पीड़ित पिता पप्पू मृत बेटे को देख बेहोश हो गए। प्रशिक्षु सीओ प्रखर पांडे ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।