See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:40:17

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉन्स्टेबल किरणपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को किया एनकाउंटर में ढेर

किरणपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को शनिवार देर रात ओखला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया।

बुलंदशहर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कॉन्स्टेबल किरणपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी उर्फ राघव को शनिवार देर रात ओखला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने इसके पास से .32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में दो आरोपी कृष और दीपक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दबोचा था। वहीं दूसरे बदमाश कृष को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा है। तीसरा आरोपी रॉकी फरार चल रहा था। इसे देर रात पुलिस ने मार गिराया। पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के बाद से ही तीनों बदमाशों की दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही थी। इसमें से दो को तो पकड़ लिया गया था लेकिन सिपाही को चाकू मारने वाला तीसरा बदमाश फरार था। जांच में जुटी स्पेशल सेल की टीम को शनिवार देर रात पता चला कि तीसरा बदमाश संगम विहार के डी०ब्लॉक का निवासी राघव उर्फ रॉकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आधी रात को ही उसके ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान आरोपी को सरेंडर करने का निर्देश दिया लेकिन इसने पुलिस टीम पर बेहद करीब से गोली चला दी। सेल्फ डिफेंस में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो रॉकी को लगी।जख्मी हालत में उसे ओखला में स्थित ईएसआईसी० अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने रॉकी के बारे में जानकारी मुहैया कराई थी। साथ ही यह भी बताया था कि उसने ही कॉन्स्टेबल किरणपाल पर हमला किया था। उसके बाद से ही पुलिस रॉकी की तलाश में जुटी थी किरणपाल को दी नम आंखों से  अंतिम विदाई बुलंदशहर जिले के अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर के रहने वाले दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल किरणपाल का अवंतिका देवी गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्षेत्र के गांव सिहालीनगर निवासी 28 वर्षीय किरणपाल 2018 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान किरणपाल की हत्या कर दी गई थी।