See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 07:07:32

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोला अहिरान में योग दिवस मनाया गया

विद्यालय के बालक बालिकाओं के साथ साथ गाँव के युवाओं ने भी भाग लिया।

रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के कोला अहिरान के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के  बालक बालिकाओं के साथ साथ गाँव के युवाओं ने भी भाग लिया। दिनेश मेघवाल कोला वाले ने बताया कि हमें बच्चों के साथ फ्रैंडली रहना चाहिए ताकि समय समय पर हम बच्चों को मोटिवेट कर सकें। इस दौरान विद्यालय स्टाफ में रामस्वरूप राठौड़, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश महावर, नरेश मालव, राजेश सैनी, राजेश कुमार, धर्मवीर, सुनीता वर्मा, अंजू नागर मौजूद रहे। विद्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि दिनेश मेघवाल विद्यालय के हर कार्य में हमेशा तत्पर रहते हैं साथ ही विद्यालय स्टाफ ने दिनेश मेघवाल कोला वाले के सरल स्वभाव की सराहना की इस दौरान शाला प्रबंधक समिति अध्यक्ष आनंदीलाल अहीर, राजेश अहीर, प्रेमचन्द वैष्णव, राजेश अहीर, कन्हैया लाल अहीर, शिवराज अहीर, बालमुकुंद अहीर, राम स्वरूप अहीर, हंसराज अहीर आदि मौजूद रहे।