See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-04 07:05:27

ठेके के सामने 100 मीटर के दायरे में खुलेआम ठेला पटरी वाली महिलाओं व पुरुषों द्वारा पिलाई जाती है शराब

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर बड़ा सवाल

हापुड़। ( पुष्पेन्द्र कुमार) थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ फाटक फ्लाईओवर के नीचे देव नंदिनी ,प्रयाग अस्पताल व लाइब्रेरी के आसपास पास शराब के ठेके के सामने 100 मीटर के दायरे में खुलेआम पिलाईं जाती है पुरुष व महिलाओं द्वारा दारू वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल,पियक्कड़ महिलाओं व स्कूली बच्चों पर आये दिन करते हैं कटाक्ष, इन्हें नहीं है किसी पुलिस प्रशासन का डर, बताते चलें थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ फाटक के पास बने देव नंदिनी हॉस्पिटल, प्रयाग हॉस्पिटल व एरा लाइब्रेरी के आसपास ठेले व ठेला पटरी  बनाकर दारू पिलाने के अड्डे दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं, जबकि प्रशासन के आदेश है कि शराब के ठेके के आसपास 100 मीटर के दायरे में खुले आम दारू नहीं पिलाई जा सकती जबकि शराब के ठेके में कैंटीन भी खोली हुई है। लेकिन पुरुष व महिलाओं द्वारा बनाए गए ठेल पटरी व ठिए पर खुले आम दारू पिलाई जाती है बड़ा सवाल शराब के ठेके के 5 से 7 वर्ष खुलने के बाद ठीक है के आसपास दारू पिलाने के लिए दिन पर दिन बढ़ते गए और पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी जहां महिला व पुरुषों द्वारा बनाए गए ठियो पर खुलेआम दारू पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, साथ ही पियक्कड़ आए दिन वहां से गुजरने वाली महिलाओं व स्कूली बच्चों पर कटाक्ष करते रहते हैं।