See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-03 23:07:33

शक्तिपीठ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर की 18वीं वर्षगांठ समारोह 11 फरवरी को, कांवरियों के लिए 22 फरवरी से विशेष भंडारे की व्यवस्था

शक्तिपीठ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर की 18वीं वर्षगांठ समारोह 11 फरवरी को, कांवरियों के लिए 22 फरवरी से विशेष भंडारे की व्यवस्था


उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। शक्तिपीठ प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर के नवनिर्मित भवनों की 18वीं वर्षगांठ 11 फरवरी, मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद 12:00 बजे पूर्णाहुति की जाएगी। तत्पश्चात सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेंगे।


22 फरवरी से कांवरियों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने भक्तों से अपील की है कि वे अपनी संस्थाओं, ग्रुप्स, परिवार, मित्रों और इष्ट मित्रों के साथ तन, मन और धन से अधिक से अधिक सहयोग करें। साथ ही, आयोजकों ने व्यक्तिगत रूप से बुलावे की मान्यता प्रदान की है और प्रचार में भी सहयोग देने की अपील की है।


इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुरुषोत्तम चौधरी, संस्थापक, संरक्षक और सचिव प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर समिति रजिस्टर्ड गुलावठी ने सभी से सहयोग की अपील की है।