See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-03 22:42:52

मंगल बाजार (पैंठ) का बदलेगा स्थान, अगला बाजार मन्नत गार्डन में लगाने की पैंठ यूनियन की प्लानिंग

मंगल बाजार (पैंठ) का बदलेगा स्थान, अगला बाजार मन्नत गार्डन में लगाने की पैंठ यूनियन की प्लानिंग

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। मंगल बाजार के कारण नगर में बढ़ती अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए पैंठ समिति ने मंगल बाजार का स्थान बदलने का निर्णय लिया है। अगला बाजार हापुड़ रोड स्थित मन्नत गार्डन के सामने शिफ्ट किया जाएगा, और इसके लिए पैंठ समिति द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल गई है।


पैंठ समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने इस बदलाव की जानकारी दी। नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि मंगल पैंठ के स्थान परिवर्तन को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है और जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। प्रशासन के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।