See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-03 22:40:05

वसंत पंचमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

वसंत पंचमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर में आज दिनांक 03/02/2025 को छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका वर्ग (द्वितीय परिसर) विद्यालय में वसंत पंचमी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक श्री महोदय मेघराज, उपप्रबंधक श्री मुकेश अग्रवाल, सदस्य श्री बृजकिशोर जी और प्रधानाचार्य श्री गजेंद्र पाल जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।


यज्ञ की विधि विधान से आचार्य कु. पूनम ने अगुवाई की, जबकि यजमान के रूप में अभिभावक श्री अनिल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा जी ने भाग लिया। श्री मुकेश अग्रवाल जी ने वसंत पंचमी के महत्व और वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री महोदय मेघराज सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि श्रीमती रिंकी जी, श्रीमती रजनी जी, विद्यालय के समस्त स्टाफ और सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।