See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:37:37

सत्संग में कहा आत्मा से परमात्मा का मिलन

प्रचारक ओमप्रकाश फौजी ने कहा आत्मा से परमात्मा का मिलन आज के समय में बहुत आवश्यक है।

बुलंदशहर अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा में सावन कृपाल रुहानी मिशन सत्संग में प्रचारक ओमप्रकाश फौजी ने कहा आत्मा से परमात्मा का मिलन आज के समय में बहुत आवश्यक है। पूर्व सभापति धर्म सिंह लोधी के आवास पर आयोजित मासिक सत्संग कार्यक्रम में जहांगीराबाद से पधारे ओमप्रकाश फौजी ने कहा मोह माया को छोड़कर प्रभु के रास्ते पर चलना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि रावण बहुत विद्वान और शक्तिशाली होने के बावजूद अपना अलग मुक्ति मार्ग चुना था। इसलिए श्रीराम के द्वारा मुक्ति मिली थी । उन्होंने कहा कि भक्ति के रास्ते पर चल कर ही लोगों का कल्याण हो सकता है। इस मासिक सत्संग कार्यक्रम में प्रधान प्रेमवती देवी, शीला देवी, सुषमा देवी,विशन सिंह, मुन्नीलाल, चोखेलाल,के प्रसाद , राहुल,बाली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे थे। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।