See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-03 22:24:28

बाजार में लगा जाम, परेशान हुए लोग: युवा समाजसेवी योगेश शर्मा

बाजार में लगा जाम, परेशान हुए लोग: युवा समाजसेवी योगेश शर्मा

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

शिकारपुर (रीशू कुमार)। नगर में जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम उठाने में असफल नजर आ रहा है। वाहन चालक जहां जगह मिलती है, वहीं वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित हो जाता है। नगर के मुख्य बाजार जैसे छोटा बाजार, बड़ा बाजार, खुर्जा अड्डा, सर्राफा बाजार, इमली बाजार, चैनपुरा और पैठ चौराहे पर अक्सर लोग जाम में फंसकर परेशान हो जाते हैं। पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोतवाली के सामने जाम की स्थिति विकट बनी रहती है, जिससे घंटों यातायात बाधित रहता है।


सोमवार को दोपहर में सड़क किनारे कई वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े होने के कारण बाजार में भारी जाम लग गया, जिससे लोगों को लगभग आधे घंटे तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा। यदि सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े पाए जाते हैं, तो उनका चालान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्वयं मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करेंगे।


वहीं, नगर पालिका की ईओ नीतू सिंह ने कहा कि दुकानों और बैंकों के सामने अवैध अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। प्रशासन जल्द ही ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा ताकि नगरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।