See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 22:00:17

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में विदाई समारोह, भूमिका राघव बनीं मिस फेयरवेल, अभिषेक बने मिस्टर फेयरवेल

के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में विदाई समारोह, भूमिका राघव बनीं मिस फेयरवेल, अभिषेक बने मिस्टर फेयरवेल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

औरंगाबाद, बुलंदशहर। के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में शनिवार को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की आंखों में भावुकता साफ देखी गई। 


समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को निरंतर प्रयास, कठोर परिश्रम और अनुशासन के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने सरस्वती वंदना के साथ किया। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहते हुए परीक्षा देने के महत्व को समझाया और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति के उपाय बताए। 


कक्षा 11 के छात्रों ने अपने सीनियरों के सम्मान में अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया, और सभी विदाई लेने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 


समारोह का मुख्य आकर्षण मिस- मिस्टर फेयरवेल चयन था, जिसमें भूमिका राघव को मिस फेयरवेल और अभिषेक को मिस्टर फेयरवेल के रूप में चुना गया। 


सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।