See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 21:52:14

केटी विंग द्वारा आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 की चैम्पियन बनी शाहपुर बडौली की टीम

केटी विंग द्वारा आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 की चैम्पियन बनी शाहपुर बडौली की टीम

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बागपत। बागपत के मुबारिकपुर गांव स्थित केटी विंग स्टेडियम में आयोजित बागपत कबड्डी लीग सीजन 1 का भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर इंड़ियन खो-खो एसोसिएशन के सचिव एमएस त्यागी ने मुख्य अतिथि के रूप में और एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।  


पुरुष वर्ग में शाहपुर बडौली की टीम ने धनौरा को 25-15 से हराकर कबड्डी लीग सीजन 1 के विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं महिला वर्ग में नैन स्पोर्टस क्लब बसी की टीम ने आजाद क्लब खेकड़ा को 35-20 से हराकर विजेता का खिताब जीता।  


एमएस त्यागी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने के लिए केटी विंग की सराहना की। केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बागपत जिले के युवा खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना और कबड्डी को बढ़ावा देना था। उन्होंने बागपत कबड्डी लीग के सफल आयोजन में सहयोगियों और संयोजक आशीष कंडवाल, हम्बीर सिंह, ऑपरेशन मेनेजर हेमंत, सोशल मीडिया प्रभारी राशिका गुप्ता व केटी विंग की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।  


जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल डगरपुर ने इस लीग को जिले में कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक बताया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और ईनामी धनराशि भेंट कर सम्मानित किया गया, और सभी अतिथियों को भी शाल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।  


इस अवसर पर खेकड़ा एसएचओ कैलाश चंद, वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाह शिव कुमार त्यागी, सतपाल प्रधान, दिनेश प्रधान, मौर्य सर, आरके स्कूल के डायरेक्टर दिनेश त्यागी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।