See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 21:32:13

जहांगीरपुर में श्री बूढ़ा बाबा मेला प्रांगण में हुआ विशाल कुश्ती दंगल, आर्यन पहलवान ने 31,000 रुपये की कुश्ती जीती

जहांगीरपुर में श्री बूढ़ा बाबा मेला प्रांगण में हुआ विशाल कुश्ती दंगल, आर्यन पहलवान ने 31,000 रुपये की कुश्ती जीती

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। जहांगीरपुर में श्री बूढ़ा बाबा मेला समिति के तत्वाधान में परंपरागत कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित दंगल में आर्यन पहलवान सारंगपुर किसुआगढ़ी ने गौरव पहलवान बागपत को हराकर 31,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता।  


दंगल की दूसरी प्रमुख कुश्ती, जिसकी इनामी राशि 21,000 रुपये थी, बद्री नोएडा और विकास चंचला के बीच लड़ी गई, जो बराबरी पर छूटी। वहीं, 11,000 रुपये की तीसरी कुश्ती में देवा पहलवान नोएडा ने रमन पहलवान आर्मी पंजाब को पराजित कर जीत हासिल की। इसके अलावा भी कई रोमांचक कुश्तियां आयोजित की गईं, जिनमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  


इस अवसर पर चेरी फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक आनंद नागर, भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा, श्री बूढ़ा बाबा मेला दौज के अध्यक्ष संजय मीणा, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा, प्रदीप गहलोत, राजेश मीणा, एडवोकेट हरिराज सिंह, तेजवीर सिंह, केशव अग्रवाल, अंकित मीणा, रविंद्र मीना, मास्टर महिपाल सिंह, सुरेंद्र मीणा, नरेंद्र शर्मा, इंद्रजीत मीणा, प्रेमपाल सिंह, वेद जी, मनोज चौधरी, जाकिर पहलवान, मोमराज सिंह मीणा समेत हजारों दर्शकों ने दंगल का आनंद लिया।