See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 21:30:19

पत्रकार को जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की मिल रही धमकियां

पत्रकार को जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की मिल रही धमकियां

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर की तहसील जेवर में शासनादेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पत्रकार एम.एफ. कुरैशी, जो राष्ट्रीय साप्ताहिक *जेवर न्यूज़* के तहसील ब्यूरो प्रमुख हैं और पूर्व सभासद, पूर्व चेयरमैन कैंडिडेट, पूर्व नगर अध्यक्ष बसपा तथा उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के पूर्व उपसचिव मंत्री रह चुके हैं, उन्हें लगातार जान से मारने और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां मिल रही हैं।  


पत्रकार एम.एफ. कुरैशी ने भूमाफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी जेवर को लिखित शिकायत दी थी। लेकिन उपजिलाधिकारी के आदेश को दरकिनार कर राजस्व निरीक्षक नरेश शर्मा ने कथित रूप से भूमाफियाओं से साजिश करके अवैध कब्जा करा दिया। जब पत्रकार ने इस अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाई, तो उनके खिलाफ साजिश शुरू हो गई।  


शिकायत से चिढ़कर, जेवर निवासी और तहसील में कार्यरत एक व्यक्ति ने पत्रकार एम.एफ. कुरैशी को उनके मोबाइल नंबर 9758272581 पर अपने नंबर 6398331126 से कॉल करके गाली-गलौज और धमकी दी। यह घटना शाम करीब 4:58 बजे की बताई जा रही है, जिसमें पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि उन्हें "पत्रकारिता करना सिखा दिया जाएगा।"  


पत्रकार एम.एफ. कुरैशी ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजस्व निरीक्षक भूमाफियाओं से उनकी हत्या करवा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।