See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 21:28:59

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर हवन, आशीर्वाद समारोह और एलुमिनी मीट का उल्लासमय आयोजन

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर हवन, आशीर्वाद समारोह और एलुमिनी मीट का उल्लासमय आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर। जेवर के प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर हवन, आशीर्वाद समारोह (ब्लेसिंग सेरेमनी) और एलुमिनी मीट-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा और हवन के साथ हुआ। यज्ञ का अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ब्राह्मणों द्वारा संपन्न किया गया, जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया।  


इसके बाद कक्षा 12 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमोल कुमार शर्मा और छात्रों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ सहपाठियों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, स्वागत गान, युगल नृत्य, फ्यूजन डांस और एकल नृत्य शामिल रहे। इस दौरान मिस्टर और मिस फेयरवेल के चयन हेतु एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।  


कार्यक्रम के अगले चरण में एलुमिनी मीट-2025 का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस पुनर्मिलन कार्यक्रम में सभी ने अपने अनुभव साझा किए और स्कूल में बिताए गए पलों को याद किया। शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन ने अपने पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  


इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ और पैनल सत्र आयोजित किए गए, जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने करियर और जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को अपनी सफलता का आधार बताया। एलुमिनी मीट के समापन पर स्मृति चिन्ह वितरित किए गए और सामूहिक फोटोग्राफी के साथ इस विशेष दिन को यादगार बना दिया गया।  


प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने मूल्यों को बनाए रखने और स्कूल का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा ने एलुमिनी मीट को प्रेरणादायक यात्रा करार दिया, जो न केवल पूर्व छात्रों बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए भी प्रोत्साहन का स्रोत बनेगी।