See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-02 21:07:10

मकूंस प्री-स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव व खेल दिवस

मकूंस प्री-स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी उत्सव व खेल दिवस

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के शिव कॉलोनी स्थित मकूंस प्री-स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या नीरू सिंघल ने की, जबकि स्कूल प्रबंधिका रश्मि खुराना ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना की। इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।  


प्रबंधिका रश्मि खुराना ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो विद्या और बुद्धि की प्रदाता हैं। इसके बाद खेल दिवस के उपलक्ष्य में कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने लॉन्ग जंप, बाधा दौड़, कोन रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  


विद्यालय प्रबंधन और अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आयोजन में शिक्षिका मुस्कान, यशिका राजपूत, शिखा वार्ष्णेय, कमलेश रानी और केपी सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। प्रधानाचार्या नीरू सिंघल ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।