See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-26 11:35:23

जे एस वाई लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करें: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति {GB } की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

हापुड़। आज मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में  विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति {GB } की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में  डॉ सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 प्रदीप मित्तल सीएमएस डी सी एच  चिकित्सालय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, .डी.टी.ओ .डी.आइ.ओ.एस. ,एडीआरओ, डीएमओ एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, यूनिसेफ  डब्लू एच ओ .एन.जी.ओ आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएचएस समीक्षा बैठक की  प्रस्तुतीकारण सतीश कुमार जिला कार्यक्रम द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधीक्षको को निर्देशित किया गया कि जे एस वाई लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल की साफ सफाई व पोर्टल पर रिपोर्ट का ससमय अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्य समय से पूर्ण ना होने पर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गए।