See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 22:20:50

मोदी सरकार का बजट आम आदमी और मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करने वाला – नरेंद्र बंसल

मोदी सरकार का बजट आम आदमी और मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करने वाला – नरेंद्र बंसल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को आम आदमी से लेकर मध्यम वर्ग तक के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे देश की जनता को व्यापक लाभ मिलेगा। नरेंद्र बंसल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाला है। उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का निर्णय मध्यम वर्ग के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होगा, वहीं महंगाई पर नियंत्रण पाने के लिए भी यह बजट महत्वपूर्ण कदम है।  


उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दल केवल राजनीतिक मजबूरी के चलते बजट का विरोध कर रहे हैं। विपक्ष की भूमिका सत्ता पक्ष को आईना दिखाने की होती है, लेकिन जब सही नीतियों का भी विरोध किया जाता है, तो जनता इसका जवाब चुनावों में देती है। नरेंद्र बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाए गए इस बजट से दवाइयों और किसानों के उपयोग में आने वाले यंत्रों की कीमतों में भी कमी आएगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी।  


विपक्ष के इस तर्क पर कि यह बजट चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, उन्होंने कहा कि बजट से देश के हर नागरिक को लाभ मिलेगा, चाहे वह किसी भी राज्य में रहता हो। इस बजट को विकासोन्मुखी और जनहितकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के हर वर्ग के सपनों को साकार करने वाला है और इसका विरोध करना अनुचित है।