See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 22:17:34

कौशिक किड्स और पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

कौशिक किड्स और पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। नगर स्थित कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक वीना कौशिक और प्रधानाचार्य दिनेश कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।  


कार्यक्रम में डांस, जोक्स और चुटकुलों के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया। विशेष रूप से उजैर, ऋषिता, जैद, साद और शिज़ा की प्रस्तुतियां बेहद आकर्षक रहीं। उनकी शानदार परफॉर्मेंस को सभी ने सराहा।  


इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य रेखा सैनी, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।