See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 22:16:44

वैभव नागर के वाग्दान संस्कार में शामिल होंगे यूपी के दो डिप्टी सीएम

वैभव नागर के वाग्दान संस्कार में शामिल होंगे यूपी के दो डिप्टी सीएम

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के पुत्र वैभव नागर के वाग्दान संस्कार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक शामिल होंगे। यह कार्यक्रम चौधरी वेदराम कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, जहां दिल्ली से कार द्वारा पहुंचने वाले दोनों डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर कई अन्य वीआईपी मेहमानों के भी शामिल होने की संभावना है।  


इसके अलावा, डिप्टी सीएम जनपद की विभिन्न विकासशील परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है। विशेष रूप से ग्राम विकास, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं, क्योंकि इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दोनों डिप्टी सीएम के पास है। पूरे प्रशासनिक अमले द्वारा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।