See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 22:16:05

बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। निकटवर्ती ग्राम असवार स्थित बीआर इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अंशु भाटी ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार मनुष्यों के मन में उमंग और प्रेम का संचार करता है। वहीं, स्कूल के चेयरमैन अमित नगर ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन प्रकृति की छटा अद्भुत होती है, जिससे न केवल वनस्पति, बल्कि सभी प्राणियों के मन भी खिल उठते हैं।  


कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बसंती परिधान पहनकर अपनी मासूमियत और रंग-बिरंगी छटा से सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन को आकर्षक बनाने में निकिता यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।  


इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रिचू शर्मा, राखी चौधरी, मानसी, निकिता चौधरी, दीपिका तेवतिया, सना, इति, ममता कंसल, अंशु पायल, संध्या, काजल, रिंकी, कविता सिरोही, कीर्ति पूनिया सहित कई अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं।