See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-02-01 16:23:57

बजट 2025: स्टार्टअप्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा- राजेंद्र अग्रवाल

बजट 2025: स्टार्टअप्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा- राजेंद्र अग्रवाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। संसद में पेश किए गए बजट 2025 को उद्योग जगत और व्यापारिक समुदाय ने सकारात्मक कदम बताया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह बजट स्टार्टअप्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इंडिया को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को टैक्स में छूट और फंडिंग में सहायता देने की घोषणा नए उद्यमियों के लिए बड़े अवसर खोलेगी, जिससे देश में नवाचार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।  


इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर सरकार द्वारा विशेष ध्यान देने को उन्होंने सराहा और कहा कि इससे लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे व्यापारिक लागत में कमी आएगी। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने जैसे कदमों को उन्होंने व्यवसायों के लिए लाभकारी बताया।  


श्री अग्रवाल ने "मेक इन इंडिया" पहल पर सरकार के निरंतर फोकस की प्रशंसा की और कहा कि इससे घरेलू उत्पादन को मजबूती मिलेगी और भारतीय व्यवसायों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में बढ़त मिलेगी।  


इसके साथ ही, 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स में छूट को स्वागत योग्य बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग को आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी, जिससे देश की समग्र अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।